शराब दुकान में गोली चलने से फैली सनसनी
1 min read
सतना – जिले के कोलगंवा थाना क्षेत्र में स्थित बाबूपुर गांव में गोली चलने से सनसनी फैल गई । एक युवक बाइक से शराब दुकान पहुंचा और काउंटर में बैठे कर्मचारियों को निशाना बनाकर एक के बाद दो फायर किए ।गनीमत थी कि गोली किसी कर्मचारी को नही लगी। सभी कर्मचारी जान बचाकर भाग निकले ।घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है ।
गुरुबार रात बाबूपुर में खुली लाइसेंसी शराब दुकान में गोली चली पतौरा गांव निवासी सागर सिंह के रूप में आरोपी की पहचान हुई है ।दरअसल दोपहर सागर सिंह सराब दुकान पहुचा था और कीमत को लेकर कर्मचारियों से बहस हुई थी ।रात फिर सागर पहुचा और बाइक से उतरकर बंदूक से सराब दुकान पर दो फायर दाग दिए । गोली चलते ही सराब दुकान के कर्मचारी जान बचाकर भागे ।हालकि आरोपी दोबारा बंदूक लोड कर पहुचा लेकिन कोई कर्मचारी दुकान में नही था ।करीब दस मिनट तक आरोपी दुकान के आसपास रहा , सराब के नशे में आरोपी झूमता दिखा ।हालकि चंद कदम की दूरी पर बाबूपुर चौकी थी लेकिन पुलिस नही पहुची और आरोपी फरार हो गया ।घटना की लिखित सिकायत बाबूपुर चौकी में कई गई है ।पुलिस अब मामले की जांच कर रही।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०