बिजली विभाग की हड़ताल से हुए कई गांव परेशान
1 min read
चित्रकूट उप्र – बिजली विभाग की हड़ताल से कई गांव के लोग परेशान है,कल शाम से खोही न्याय पंचायत के बालापुर माफी, भगनपुर, छपरा माफी, ठर्री, सिमरिया जगन्नाथ वासी, मैंनहाई मे लाइट नही आ रही है जिससे सुबह आने वाले पानी की समस्या खड़ी हो गयी किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है दूसरी तरफ डीएपी खाद की आपूर्ति न होने के कारण किसान भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं साथ ही इस समस्या को संज्ञान में लेने के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से अपील की है।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०