सेवानिवृतअभिनदंन समारोह
1 min read

चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सीएमसीएलडीपी सभागार में आज अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर आयुर्वेद विभाग में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ अनिल कुमार श्रीवास्तव का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षकों, कर्मचारी और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में विदाई उद्बोधन करते हुए कुलपति प्रोफेसर भरत मिश्रा ने कहा कि अनिल श्रीवास्तव उस पीढ़ी की कड़ी है, जब आसपास के ग्राम वासियों के सहयोग और नानाजी की परिकल्पना पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय स्थापित हुआ था। अनिल कुमार श्रीवास्तव की सेवाओं के प्रति विश्वविद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया एवं उनके सेवा संबंधी लाभों के चेक प्रदान किए। इस अवसर पर अनुसूया आश्रम के संत तुलसी बाबा एवं कामदगिरि प्रमुख द्वार के संत मदन गोपाल दास महाराज, कुलसचिव डॉ अजय कुमार, प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह, अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता डॉ आंजनेय पांडेय,आयुर्वेद विभाग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव के व्यक्तित्व व कृतित्व की सभी ने प्रशंसा की और उनके साथ कार्य करने के अनुभव भी सुनाए। श्री श्रीवास्तव के सम्मान में ग्रामोदय परिवार व उनके छेत्रिय स्नेहीजनों ने उन्हें फूल मालाओं व पुष्प गुच्छ से लाद दिया।सभी ने उन्हें अपनी ओर से उपहार सौपे। श्री राम जी, श्री कामदनाथ जी के चित्र, रामचरित मानस, तुलसी व रुद्राक्ष की मालाएं, घड़ी ,अटैची व कपड़े भी उन्हें गिफ्ट के रूप में लोगों ने भेंट किया।समारोह संचालन इंजी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने और धन्यवाद ज्ञापन डॉ आर के श्रीवास्तव ने किया। सेवानिवृत्त के बाद अपने गृह ग्राम पथरा पहुंचने पर सेवानिवृत्त पश्चात नया जीवन आरंभ करने के उपलक्ष पर ग्रामीणों द्वारा उनका हर्षोल्लास से न केवल स्वागत किया गया बल्कि इस अवसर को यादगार समारोह के रूप में मनाया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०