‘दृश्यम 3’ को लेकर मेकर्स ने बनाया ये बड़ा प्लान
1 min read
मुम्बई: अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई और इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है. ‘दृश्यम 2’ के आखिरी में इसके अगले पार्ट की हिंट दोनों ही फिल्मों में मिल चुकी है. इसलिए कहा जा रहा है कि ‘दृश्यम’ की तीसरी किस्त को बहुत जल्द बनाने की तैयारी हो रही है। इतना ही नहीं दोनों को एक साथ शूट करने के साथ-साथ एक साथ रिलीज भी किया जाएगा।
मलयालम वर्जन के पहले रिलीज होने की वजह से अजय देवगन की ‘दृश्यम’ फ्रैंचाइजी को सिनेमाघरों में देखने से बहुत पहले ही हिंदी ऑडियंस को इसके कंटेंट और सीक्रेट्स के बारे में पता था। लेकिन तीसरी किस्त के लिए मेकर्स कथित तौर पर एक ही दिन दोनों वर्जन को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
भारत विमर्श भोपाल म.प्र.