दीनदयाल कृषि संस्थान ने किसानों के साथ की संगोष्ठी
1 min read

चित्रकूट – आज ग्राम टेढ़ी सरपंच गुड़िया देवी पटेल के आग्रह पर ग्राम पंचायत टेढ़ी पतवनिया में दीन दयाल शोध संस्थान कृषि विज्ञान केंद्र सतना मध्य प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक डा. अखिलेश जागरे, डा. अशोक शर्मा एवं डा. नरेंद्र प्रताप सिंह कि उपस्थिति में गांव के लगभग 50 किसानों के साथ किसान संगोष्ठी की गई। जिसमें रसायन मुक्त प्राकृतिक खेती जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।तत्पश्चात कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषक शिवप्रसाद पटेल के यहां प्रक्षेत्र भ्रमण कर चने में उक्ठा रोग का अवलोकन किया गया ।तत्पश्चात सरपंच के ही आग्रह पर पशु चिकित्सक डा. भक्तराज पटेल एवं मुन्नालाल प्रजापति द्वारा टेढ़ी पतवनिया गौशाला में समस्त गायों को लंपी वायरस के बचाव हेतु टीकाकरण भी करवाया गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०