11 हजार kv की विद्युत लाइन की चपेट में आने से गाय की मौत
1 min read
सतना: सतना के नागौद के समीप माडा टोला के रिहायशी बस्ती में 11 हजार kv की विद्युत लाइन टूट जाने के कारण लोगो की जान आफत में है,मवेशी अपनी जान दे रहा है और विद्युत विभाग अनजान बना बैठा है। जिसके चलते आज एक गाय इस 11 हजार kv विद्युत लाइन की चपेट में आ गई और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई वही लोग इस घटना को देखते ही रह गए। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते और कितने लोगो को अपनी जान देनी पड़ेगी ।
अहेश लारिया (ब्यूरो चीफ) भारत विमर्श सतना म.प्र.