July 26, 2025

कोटा इनकाम टैक्स आॅफिस में चोरों ने 2.5 करोड़ पर किया हाथ साफ

1 min read
Spread the love

अनुज अवस्थी, कोटा: राजस्थान के कोटा से बेहद ही चौकाने वाली चोरी की बारदात सामने आई है। इसे हम चौंकाने वाली बारदात इसलिए बोल रहें क्योंकि ये चोरी ऐसी जगह से हुई है जिस जगह के बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता। आपको बता दें कि जिस जगह पर चोरी हुई है वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का आॅफिस है। खबरों के मुताबिक यहां पर 2.25 करोड़ की कीमत के सोने पर हाथ साफ किया गया है।

चोरों ने इस चोरी को बेहद ही सातराना तरीके से अंजाम दिया है। चोरों ने आॅफिस में चोरी करने से पहले आस-पास लगे सारे सीसीटीवी कैमरा को या तो तोड़ दिया या फिर उन्हें किसी भी तरह से खराब कर दिया। आपको जानकार ये बेहद ही हैरानी होगी कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने ये सोना दो दिन पहले ही किसी ज्वैलर्स के यहां से जब्त किया था।खबरों के मुताबिक चोर चोरी करने के लिए आॅफिस के पीछे के दरवाजे से दाखिल हुए, और आसानी से अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हुआ। इतने बड़ी रकम का सोना चोरी हो जाने के बाद पूरे इनकम टैक्स महकमे के अधिकारी सकते में हैं।फिलाल पुलिस मामलें को हर एंगल से समझने की कोशिश कर रही है। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस नें जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरी करने वालों जल्द से जल्द दबोच लिया जाएगा।बहराल यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि जिस जगह कोई पंक्षी भी परिंदा मारने से पहले दस बार सोचे, ऐसी जगह पर चोरी होना अपने अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *