जिला अस्पताल में गार्ड को मिली जान से मारने की धमकी
सतना – जिला अस्पताल में मुर्दा वाहन एवम प्राइवेट एंबुलेंस चालकों और मालिकों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है अपराधी प्रवृत्ति के चालक और मालिक दबंगई से अस्पताल में घुसकर वार्डों में घूमते रहते हैं अस्पताल के गार्ड राहुल सोनी ने जब इन गार्डों को अंदर जाने से मना किया तो एंबुलेंस चालकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। वही गार्ड राहुल सोनी ने जिला अस्पताल प्रबंधन और सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए सुरक्षा की मांग की है बताया जाता है कि शव वाहन एवं एंबुलेंस के चालक शराब पीकर अक्षय आपस में लड़ाई झगड़े और मारपीट करते हैं और अस्पताल में आए हुए मरीजों के परिजनों से जबरदस्ती पैसे की मांग करते हैं।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०
