रेलवे की लापरवाही से ट्रैक मैन की हुई दर्दनाक मौत
1 min read
सतना – रेलवे प्रबंधन की लापरवाही की वजह से ट्रैक मैन की हुई मौत, मृतक रेलवे ट्रैक में सफाई का कार्य कर रहा था, इसी दौरान अचानक मालगाड़ी के नीचे आ गया, और इस हादसे मे उसकी दर्दनाक मौत हो गई, मृतक रिटायर्ड आर्मी मैन था, मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी।
सतना रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई, जिसमे एक कर्मचारी को अपनी जान देकर लापरवाही की कीमत चुकानी पड़ी, दरअसल आज सुनील कुमार सरकार नामक ट्रैक मैन सर्किट हाउस ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर सफाई का कार्य कर रहा था, इसी दौरान वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया, और उसका शरीर दो टुकड़ों में बट गया,
जानकारी के मुताबिक सुनील कुमार सरकार रेलवे ट्रैक के आउटर में सफाई का कार्य कर रहा था, इसी दौरान मालगाड़ी में सर्टिग का काम चल रहा था, और वहां पर कोई भी पॉइंट्स मैन भी नहीं था, और ना ही माल गाड़ी में कोई सायरन था, जिसकी वजह से सुनील कुमार सरकार सफाई करते वक्त मालगाड़ी के नीचे आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,
आसपास के मौजूद कर्मचारियों ने रेलवे प्रबंधन के अधिकारी एवं जीआरपी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे प्रबंधन अधिकारी और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई,
मृतक सुनील कुमार सेना का रिटायर्ड आर्मी मैन था जो रेलवे में ट्रैक मैन की नौकरी कर रहा था, सुनील कुमार पन्ना जिले के ग्राम कुंजवन का निवासी है, मृतक के परिजनों को पुलिस द्वारा सूचना दी जा चुकी है, वहीं जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०