फारेस्ट विभाग नहीं पहुंचा समय पर
1 min read
चित्रकूट- सुधा राजे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के बगल मे एक बेज़ुबान काले बन्दर के ऊपर 4-5 कुत्तों ने अचानक से हमला कर दिया। जिसके चलते बन्दर काफ़ी घायल हो गया, वहाँ के दुकानदारों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया। तब तक कुत्तों ने बन्दर को काफ़ी जख़्मी कर दिया था, जिससे बन्दर चल भी नहीं पा रहा था। ज़ब भारत विमर्श के द्वारा फारेस्ट विभाग के टोल फ्री नम्बर 1962 मे कॉल किया गया तो वहाँ से जवाब आया की बंदरों के लिए कोई भी सेवा उपलब्ध नहीं है तत्पश्चात फारेस्ट विभाग के रेंजर को कॉल करके इस घटना की जानकारी दी गयी। तो फारेस्ट विभाग की टीम लगभग 1 घंटे के बाद घटना स्थल मे पहुंची । जिससे यह पता चलता है कि फारेस्ट विभाग जानवरो को लेकर कितना सजग है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०