खराब सड़क को लेकर मेहर में प्रदर्शन, बीच सड़क में बैठे कांग्रेस नेता
1 min read
सतना – मैहर में खराब सड़क को लेकर काग्रेस के नेता मनीष तिवारी अपने व्यापारी समर्थकों के साथ बीच रोड में बैठकर धरना एवं प्रदर्शन किया एवं सड़क को जल्द से जल्द बनवाए जाने की मांग की और कहा कि जब तक सड़क में कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता तब तक धरने से नहीं उठेंगे, उन्होंने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी यह सड़क नहीं बनी जिसको लेकर आज हम लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। वही समाधान समिति के अध्यक्ष अभिषेक पांडे सहायक उपयंत्री राहुल पटेल एवं मैहर टीआई संतोष तिवारी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और तत्काल काम चालू करने की बात कही। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया और कुछ ही देर बाद सड़क का काम भी चालू हो गया।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०