भारत जोड़ो उप पद यात्रा पहुंची सतना
1 min read
सतना – महागाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ राहुल गांधी जी की अगुवाई में आयोजित भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में सिंगरौली से चलकर आगर मालवा जा रही हे ।भारत जोड़ो उप पदयात्रा बेला से चल कर रामपुर बघेलान पहुंची,और रामपुर बघेलान से चल कर आज सतना आई। वही आज ये रैली सतना से पैदल मार्च करते हुए नागोद पहुंची । इस रैली में युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्षों एवं जिला युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने इस रैली में भाग लिया ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०