संजय तिवारी को ग्रामोदय द्वारा पीएचडी अवार्ड
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कृषि फार्म रजौला, कृषि संकाय में पदस्थ संजय तिवारी को ग्रामोदय विवि द्वारा शोध प्रबंध मूल्यांकन, शोध कार्य प्रस्तुति व सफल मौखिक परीक्षा के बाद पीएचडी अवार्ड की गई है।श्री तिवारी को पीएचडी की उपाधि 29 नवम्बर 2022 को आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएगी।इन्हें विश्वविद्यालय द्वारा गतदिवस पीडीसी जारी कर दी गई है।
श्री तिवारी ने अपना शोध कार्य कला संकाय के अंतर्गत डॉ विनोद शंकर सिंह सह प्राध्यापक समाज कार्य के शोध निर्देशन में कृषि विकास में कृषि विकास केंद्र की भूमिका एवं कृषकों के सामाजिक व आर्थिक जीवन पर प्रभाव : कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां के संदर्भ में शीर्षक से पूर्ण किया है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०