देवउठनी एकादशी में दीपों जगमगा उठा चित्रकूट
1 min read

चित्रकूट – भगवान राम की धर्मनगरी चित्रकूट में भारी संख्या में श्रद्धालु दीप दान करने पहुंचे मां मंदाकिनी नदी में आस्था की डुबकी लगाकर मत गजेंद्र नाथ के दर्शन कर मां मंदाकिनी में दीपदान किया। मंदाकिनी नवमठा घाट में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजमहल नयागांव के द्वारा मां मंदाकिनी के तट में अशख्य दीपक जलाए गए और मां मंदाकिनी में राज गुरु बद्री प्रपन्नाचार्य जी के द्वारा पूजा अर्चना कर साड़ी और फूलों की माला मंदाकिनी नदी में इस पार से उस पर भेंट किया गया साथ ही भजन गायन भी चलता रहा उसके बाद दिवारी नृत्य की टोली ने नृत्य किया। यह परंपरा पूर्व से कई वर्षों से लगातार चली आ रही है। इस कार्यक्रम में राजमहल परिवार सहित साहब बाबा, मझगवां नायब तहसीलदार नितिन झोड़, चित्रकूट नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०