चित्रकूट संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल खोही में संपन्न हुई
1 min read

चित्रकूट उप्र – संकुल स्तर की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता संकुल खोही विकासखंड एवं जनपद चित्रकूट की प्रतियोगिता चित्रकूट रामसैया प्रांगण में संपन्न हुई जिस पर प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं ने 100 मीटर से 200 मीटर तक की दौड़ प्रतियोगिता एवं कबड्डी प्रतियोगिता, खो-खो, लंबी कूद पर प्रतिभाग किया जिस पर विजेता रहे प्रथम राम जी पूर्व माध्यमिक विद्यालय संग्रामपुर द्वितीय अमित कुमार पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर खाकी, राज प्राथमिक विद्यालय सिमरिया, मनीष प्राथमिक विद्यालय मुकवनपुरवा , सुनीता प्राथमिक विद्यालय बालापुर, जीत हासिल की जिस पर उपस्थित नोडल संकुल लवलेश कुमार सिंह, राम रूप सिंह पटेल, रोशन सिंह पटेल ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट ने संचालन किया, संजय अवस्थी, पुष्पा पटेल, शिव शंकर सोनी, देशगोपाल,धर्मेंद्र कुमार सिंह, विजेंद्र गुप्ता, राजकिशोर पटेल, दयाराम दिनकर,विपिन कुमार सैनी, सत्येंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार तिवारी, जनार्दन पटेल प्रधान रानीपुर खाकी, उपस्थित रहे।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०