March 14, 2025

29 नवंबर को ग्रामोदय कैम्पस में सम्पन्न होगा दीक्षांत समारोह

1 min read
Spread the love

चित्रकट- कुलपति प्रो भरत मिश्रा की अध्यक्षता में आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्या परिषद की 53वी बैठक में दिनांक 29 नवम्बर 2022 को आयोजित दसवें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाने वाले गोल्ड मैडल व उपाधियों के नामों एवं संख्या का निर्णय लिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रेगुलर मोड़ के स्नातक, परास्नातक और पीएचडी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की जाएगी।पाठ्यक्रमवार सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्रदान किया जाएगा। पूर्व वर्षों की भांति सत्र 2021 – 22 के दूरवर्ती माध्यम के पाठ्यक्रमों और सीएमसीएलडीपी पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों को भी दीक्षांत समारोह में उपाधियां देने का निर्णय लिया गया। बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार
दीक्षांत समारोह में 92 शोधकर्ताओं को पीएचडी उपाधि मिलेगी। 42 विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल दिए जायेंगे।यूजी – पीजी रेगुलर पाठ्यक्रम के 965 विद्यार्थियों को दसवें दीक्षात समारोह में उपाधियां दी जायेगी।
बैठक में कुलसचिव डॉ अजय कुमार, अधिष्ठाता गण प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो डीपी राय, प्रो नंदलाल मिश्रा, डॉ आंजनेय पांडेय, प्रो शशि कांत त्रिपाठी व निदेशक गण प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास, प्रो आर सी त्रिपाठी और उपकुलसचिव गण डॉ कुसुम सिंह व डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ कमलेश थापक, डॉ त्रिभुवन सिंह तथा अन्य शैक्षणिक विभागों के प्रो के के सिंह,डॉ साधना चौरसिया, डॉ अजय आर चौरे, इंजी वीरेंद्र गुप्ता, इंजी राजेश कुमार सिन्हा आदि विद्या परिषद के सदस्य मौजूद रहे। उपकुलसचिव (अकादमी ) डॉ कुसुम सिंह ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि कार्यवृत के बिंदुओं पर चर्चा हुई और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बैठक सम्पन्न हुई।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *