December 13, 2025

सतना – शहर के बस स्टैंड के पास फ्लाई ओवर में आज शाम एक बड़ा हादसा होते होते बचा फ्लाई ओभर में चलती स्कूटी में अचानक आग भड़क उठी, और देखते ही देखते स्कूटी आग में जलकर खाक हो गई, स्कूटी में पिता पुत्री सवार होकर बाजार जा रहे थे, पिता स्कूटी चला रहा था जबकि पुत्री पीछे बैठी थी,

चलती स्कूटी के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई और आग की लपट पुत्री को लगी, तुरंत ही पुत्री की चीख सुन पिता ने स्कूटी रोकी और दोनो स्कूटी से कूद कर सुरक्षित हुए, स्कूटी आग में जलकर खाक हो गई,

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिड़ला की तरफ से स्कूटी में सवार होकर पिता पुत्री फ्लाईओवर के ऊपर जैसे ही पहुंचे अचानक उनकी स्कूटी में आग लग गई, लोगों ने बताया कि पिता पुत्री तत्काल है स्कूटी छोड़कर सड़क की दूसरी ओर खड़े हो गए जिसके चलते एक बड़ा हादसा होते होते बचा
इस दौरान फ्लाई ओभर में जाम लग गया, घटना की सूचना मिलते ही कोलगंवा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे, पुलिस ने जाम खुलवाया, और घटना की जांच कर रही है, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *