विद्याधाम विद्यालय में मनाई गई सरदार पटेल जयंती

चित्रकूट – विद्याधाम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जानकीकुंड में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर एनएसएस सभी वालंटियर ने सदभावना दौड़ में भाग लिया साथ ही भारत की एकता अखंडता को बनाए रखने की सपथ ली। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य शंकर दयाल पाण्डेय और एनएसएस के कार्यक्रम ऑफिसर वीरेंद्र कुमार द्विवेदी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह दौड़ विद्यालय से लेकर सतना बस स्टैंड होते हुए विद्यालय परिसर तक एक किलोमीटर पूर्ण हुआ।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०
