सतना में रिश्वतखोर रोजगार सहायक गिरफ्तार, पीएम आवास योजना में मागी थी घूंस
सतना – प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही को लाभ देने के एवज में रिश्वत मांग रहे ग्राम पंचायत सचिव को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, पूरा मामला रामनगर जनपद के हरदुवा ग्राम पंचायत का है मिली जानकारी के मुताबिक सतना जिले के रामनगर जनपद के हरदुआ गांव में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ रिश्वतखोर रोजगार सहायक भाई लाल साहू को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है,
बताया गया कि वही के निवासी महेंद्र तिवारी ने अपने लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग ग्राम पंचायत से की थी, इसी आवास की स्वीकृति और उसकी राशि जारी करने के एवज में हरदुआ ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक ने फरियादी महेंद्र तिवारी से 5000 रिश्वत की मांग की महेंद्र तिवारी इतने पैसे रिश्वत के रूप में ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को नहीं दे पा रहे थे,
परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत रीवा जाकर लोकायुक्त पुलिस से कर दी, जरूरी जांच पड़ताल के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत को प्रथम दृष्टया सही पाया और आरोपी को ट्रैप करने की योजना बनाई, जिसके बाद आज रीवा लोकायुक्त एसपी के निर्देशन पर एक विशेष 15 सदस्यीय टीम रामनगर पहुंची, जहां आरोपी रिश्वतखोर भाई लाल साहू को रामनगर थाना चौक पर स्थित एक दुकान पर 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०
