दीपावली मेले की तैयारियां दिखी फोटो में
1 min read

चित्रकूट – भगवान राम की धर्मनगरी चित्रकूट में लगने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेले में जिला एवं नगरीय प्रशासन द्वारा सभी को दीपावली की शुभकामनाएं कुछ फिल्मी अंदाज में बड़े पोस्टर लगा कर दी जिसमें सभी ने अपनी फोटो फिल्मी अंदाज में छपाई वहीं उत्तर प्रदेश प्रशान का बधाई पोस्टर देख सकते हैं जबकि चित्रकूट के पांच दिवसीय मेले में लगभग 15 से 20 लाख श्रद्धालु दीपदान करने पहुंचे लेकिन आए हुए श्रद्धालुओं के लिए कोई सुविधाएं नजर नहीं आई जैसे बिजली पानी और तो और एक भी स्वचलित शौचालय तक देखने को नहीं मिले श्रद्धालु मजबूर होकर खुले में शौच करने के लिए बेवस थे जिससे गंदगी का अंबार लग गया, वही देखा गया कि उत्तर प्रदेश की सीमा में लाइटों से धर्मनगरी जगमगाती रही और श्रद्धालुओं को सुविधाएं भी दी गई, बीते कुछ दिनों पूर्व चित्रकूट में शरदोत्सव ग्रामोदय मेला लगा था जिसमें सभी प्रकार की सुविधाएं दी गई थी लेकिन लाखों की संख्या में दीपावली मेले में श्रद्धालु सिर्फ भगवान भरोसे दीपदान करने पहुंचे। जबकि दीपावली की तैयारियां महीनो पहले से शुरू हो चुकी थी लेकिन कोई तैयारियां नजर नहीं आई ना ही सड़कों की मरम्मत साफ – सफाई, बिजली, पानी शायद यह तैयारियां सिर्फ कागजों पर की गई हैं। वैसे तो लगने वाले कुंभ मेले में विशेष तैयारियां की जाती है तो चित्रकूट दीपावली मेले में क्यों नहीं ।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०