खेल प्रांगण में प्रज्ज्वलित दीपों से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता विवि कैम्पस
1 min read
चित्रकूट- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में खिलाड़ियों द्वारा प्रज्वलित दीपों से ग्रामोदय परिसर आकर्षण स्थल बन गया है। सामान्यतः शैक्षणिक संस्थाओं में दीपावली अवकाश पर शिक्षक, क र्मचारी व विद्यार्थी के अपने- अपने घर चले जाने का प्रचलन है।जबकि इससे ठीक उल्टा ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने खेल प्रांगण में दीप प्रज्वलित कर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के परिसर को आकर्षक स्थल का स्वरूप दे दिया है।दीपावली पर्व पर आए श्रद्धालुओं ने ग्रामोदय कैम्पस के रोशनी की सराहना की है। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने विद्यार्थियों के उत्साह की भूरि भूरि प्रशंसा की है। प्रो मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामोदय विवि के सभी संकाय, विभाग, निदेशालय और कार्यालय भवनों में दीप प्रज्वलित कर खुशियों का प्रदर्शन किया गया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०