दीपदान करने पहुंचे श्रद्धालु
1 min read
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन तपस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में परंपरागत पांच दिवसीय दीपावली मेला के तृतीय दीपदान सोमवार के दिन दीपदान करने के लिए श्रृद्धालु तीर्थ यात्रियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।धन तेरस से शुरु होकर भाई दोज तक चलने वाले पांच दिवसीय दीपावली मेला के तृतीय दिवस सोमवार के बीते रविवार की रात से ही जो श्रृद्धालु तीर्थ यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ है,वो लगातार बदस्तूर जारी है।एक अनुमान के अनुसार सोमवार दीपदान के दिन सायंकाल में धर्म नगरी चित्रकूट में 15 से 20 लाख तीर्थ यात्री दीपदान करेंगे। चित्रकूट पहुंचे तीर्थ यात्रियों द्वारा पवित्र नदी मंदाकिनी के विभिन्न घाटों पर स्नान दान करते हुए भगवान श्री कामदगिरि की पांच किलो मीटर की परिक्रमा लगाई जा रही है।इस दौरान संपूर्ण चित्रकूट क्षेत्रांतर गत लगभग 15 से 20 किलो मीटर के परिक्षेत्र जैसे सती अनुसुइया,गुप्त गोदावरी,स्फटिक शिला,हनुमान धारा,जानकी कुण्ड सहित पांच किलो मीटर के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में केवल भारी भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०