धर्म नगरी दीपदान करने पहुंचे श्रद्धालु
1 min read

चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पावन स्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय दीपावली मेला में श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी मां मंदाकिनी के विभिन्न घाटों पर स्नानदान करते हुए दीपदान किया तो वहीं भगवान श्री कामतानाथ की पांच किलोमीटर की परिक्रमा कर मनोकामनाएं मानी इस दौरान सभी जगहो पर क्षेत्र के अंतर्गत लगभग 15 से 20 किलोमीटर की सभी पावन स्थली सती अनुसुइया, गुप्त गोदावरी, हनुमान धारा, जानकीकुंड सहित 5 किलोमीटर के कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में भारी भीड़ भी नजर आई। देखा गया है कि चित्रकूट आए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा । पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैदी के साथ सुरक्षा में लगा रहा।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०