नगर परिषद पर कचरा डंप करने का लगा आरोप
1 min read
सतना – नगर परिषद के कर्मचारियो द्वारा कचरा डंप करने का सी सी टी वी वीडियो भी आया सामने ।
एंकर :- एक तरफ जहाँ देश के प्रधान मंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम चला रखी है वही सतना के नगर परिषद रामनगर की दबंगई ने स्वछ भारत अभियान पर पानी फेर दिया है दरसल मामल , परिषद के कर्मचारियों को लोन न देने पर नाराज हुए सीएमओ का है जहाँ आरोप है कि बैंक द्वारा कर्मचारियो को लोन न देने पर सफाई कर्मियों के जरिये इंडियन बैंक के गेट के सामने पूरे कस्बे का कचरा डंप कर दिया गया है। नगर परिषद की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, आपको बता दें कि 24 घंटे पहले नगर परिषद ने रामनगर में अवैध तरीके से इंडियन बैंक संचालन की नोटिस दी थी, वार्ना बैंक के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही थी, बैंक गेट पर बिखरे गंदे कचरे की बदबू से जहां बैंक का काम प्रभावित हुआ, वही बैंक पड़ोसी दुकानदार और बैंक ग्राहक भी परेशान दिखे, मामला पेचीदा होने से नगर परिषद और बैंक प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है, बैंक प्रबंधन ने अपने दिल्ली स्थित मुख्यालय को पूरे मामले से अवगत करा दिया है, विधानसभा क्षेत्र होने के बावजूद राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल को जानकारी नहीं है और कलेक्टर मामले की जानकारी लेकर जांच की बात कह रहे हैं।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०