चित्रकूट की सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क

चित्रकूट – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट की सड़कों में समझ में ही नही आ रहा है की सड़कों में गड्ढे है या फिर गड्ढों में सड़क है यह सड़के इतनी खराब हो चुकी है की इन सड़कों से निकलना किसी दुर्घटना को आमंत्रित करना है। चित्रकूट में जब कोई वीआईपी या प्रदेश के मंत्री नेता आते ही सड़कों के गड्ढों में मिट्टी डाल कर मरम्मत कर दिया जाता है और जिम्मेदार बड़ी ही मुस्तैदी के साथ कार्य में जुट जाते है जबकि दीपावली मेले में 50 से 60 लाख श्रद्धालुओं के चित्रकूट दीपदान करने के लिए आने के अनुमान है लेकिन सड़कों की मरम्मत नही की गई साथ ही नगर परिषद की कोई व्यवस्थाऐं भी नजर नहीं आ रही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०
