कुलपति ने विद्यार्थियों की स्वयं क्लास ली
1 min read
चित्रकूट – आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने कला संकाय द्वारा संचालित बीए पाठ्यक्रम की कक्षाओ का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रो मिश्रा ने बीए द्वितीय वर्ष में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं की क्लास भी ली और क्लास के दौरान उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देने पर विद्यार्थियों की सराहना की। राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चौरे ने बताया कि कुलपति प्रो मिश्रा ने कला संकाय भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत भी किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०