चित्रकूट में अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा जोरों से
1 min read
चित्रकूट –भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में दीपावली मेले की तैयारियों को लेकर अतिक्रमण का कार्य जोर पकड़ लिया है तो वही आज भगवान का कामतानाथ,राम मोहल्ला परिक्रमा मार्ग में नगर परिषद का बुलडोजर चला जिससे कि दीपावली मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इस अतिक्रमण कार्य में मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ,मझगवां नायब तहसीलदार नितिन झोड़, चित्रकूट नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर ,एसडीओपी आशीष जैन, पुलिस बल व राजस्व एवं नगर परिषद अमला मौजूद रहा। तो वहीं अतिक्रमण को हटाने पर अधिकारियों से नगर परिषद उपाध्यक्ष उलझ गए और लंबी बहस शुरू कर दी उसका यह वीडियो जम कर वायरल हो रहा है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०