रामनाथ आश्रम शाला में छात्रों से करा रहे पुताई
1 min read
चित्रकूट उप्र – चित्रकूट के रामनाथ आश्रम शाला जो की दीनदयाल शोध संस्थान का ही एक प्रकल्प है वहां पर किस तरह से छात्रों से पुताई करवाई जा रही है दीपावली में विद्यालय को स्वच्छ बनाने के लिए आश्रम शाला में छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों से से सफाई पुताई कराई जा रही है, छात्रों और समाज को संस्कारी बनाने वाले इस विद्यालय के गुरुओं को ही नियम कानून का और संस्कारों को ज्ञान नही…अब इन पर क्या कार्रवाई होगी।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०