December 13, 2025

दीपावली मेले को लेकर हटाया अतिक्रमण

चित्रकूट – भगवान राम की कर्मभूमि चित्रकूट में होने वाले दीपावली मेले में दीपदान करने के लिए लगभग 50 से 60 लाख श्रद्धालुओं की पहुंचने के अनुमान है इसी के मद्देनजर आज चित्रकूट के हनुमान धारा में मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी व चित्रकूट नायब तहसीलदार सुमित गुर्जर की मौजूदगी में नगर परिषद अतिक्रमण टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियां न हो गौरतलब है कि जैसे ही अमावस्या दीपावली या फिर कोई वीआईपी के आने पर शासन प्रशासन बड़ी ही मुस्तैदी के साथ कार्य में लग जाता है अगर उसी मुस्तैदी के साथ कार्य करें तो चित्रकूट को अतिक्रमण मुक्त किया जा सकता है। हम आपको यह बता दे कि भगवान कामतानाथ प्रथम मुखारविंद तुलसी मार्ग के पुल का निर्माण कार्य पिछले 10 वर्षों से चल रहा है लेकिन अब तक वह पुल नहीं बन सका जबकि उसी मार्ग से दीपावली हो या अमावस्या में श्रद्धालुओं का आवागमन लगातार रहता है और उसी टूटी पुलिया से लोग निकलने को मजबूर हैं और दीपावली में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उसी टूटी पुलिया से निकलने के लिए मजबूर होंगे जबकि पुलिया के दोनो तरफ गहरी खाई व पानी भरा हुआ है जिसके कारण घटनाएं भी हो सकती है। पुलिया के दोनो तरफ बैरिकेड या बल्लियों को बांध कर तात्यकालिक व्यवस्था करना चाहिए जिससे की होने वाली अनहोनी को रोका जा सके लेकिन इस ओर किसी भी जिम्मेदार की नजर नहीं जाती है अगर जाती भी है तो वह आंख बंद कर के बैठ जाते है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *