पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा खनिज माफिया सोनू सिंह के अवैध अतिक्रमण को हटाया
1 min read
सतना – लोहरोरा में वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा लहरौरा पहाड़ वन क्षेत्र में गश्ती के दौरान अवैध रूप से बालू चोरी करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली जिसे सोनू सिंह चला रहा था जिसे वन विभाग की टीम द्वारा रोके जाने का प्रयास किया गया परंतु सोनू सिंह ट्राली मौके पर ही छोड़कर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया जिस पर वन विभाग द्वारा अपराध नंबर 166/ 24 भारतीय वन अधिनियम 1922 की धारा 31 (1)(का)(ख) 64 एवं भारतीय अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत आरोपी सोनू सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है इसके कुछ देर बाद दीपक सिंह नाम का व्यक्ति अयोध्या सिंह का ट्रैक्टर जिस पर चोरी की बालू लदी थी लेकर जा रहा था जिसे वन विभाग की टीम द्वारा रोका गया जिस पर दीपक सिंह द्वारा वनरक्षक योगेंद्र शाह पर जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर चढ़ाकर घायल कर दिया और ट्रैक्टर ट्राली मौके पर ही छोड़कर भाग गया। जिस पर थाना कोठी में अपराध क्रमांक 215/ 22 धारा 307, 353 आईपीसी एवं 33/63 भारतीय वन अधिनियम 1922 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था एवं आरोपी दीपक सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।
इनमें से खनिज माफिया सोनू सिंह पिता राज नारायण सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गोरिया थाना कोठी द्वारा ग्राम उजरौंधा मैं आराजी नंबर 4 रखवा 0.094 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर मड़ैया बनाकर एवं उरदा की खेती कर कर कब्जा किया गया था जिसे एसडीएम सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाकर अनुमानित कीमती लगभग 500000 की शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
कार्रवाई के दौरान एसडीएम रघुराज नगरश्री सुरेश गुप्ता थाना प्रभारी कोठी भूपेंद्र मणि पांडे राजस्व निरीक्षक अजय सिंह बघेल एएसआई रामकेश सिंह प्रधान आरक्षक सुधीश अग्निहोत्री एवं हल्का पटवारी विनय गर्ग उपस्थित रहे।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०