September 11, 2025

मोटरसाइकिल और ट्रक की हुई भिड़ंत एक की मौत एक घायल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट उप्र – राजापुर क्षेत्र अंतर्गत मोटरसाइकिल और ट्रक की की भिड़ंत हो गई। जिसमें एक की दर्दनाक मौत और एक बुरी तरह घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भिजवाया है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि रवि प्रकाश पुत्र गंगाराम उम्र 30 वर्ष निवासी शिवपुर थाना अचलगंज जिला उन्नाव का निवासी है। यह कामतानाथ के दर्शन करने के लिए अपने दोस्त प्रतापगढ़ निवासी राजबहादुर के साथ चित्रकूट आया था। दर्शन करने के बाद बृहस्पतिवार की देर शाम यह प्रतापगढ़ जा रहे थे। तभी राजापुर कस्बा लूप लाइन तिराहे पर ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई। जिसमें रवि प्रकाश की मौके पर मौत हो गई और राजबहादुर घायल हो गया। राजापुर थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने रवि प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि राजबहादुर को जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। मृतक रवि प्रकाश के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी गई है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। शिवपुर जनपद उन्नाव के ग्राम प्रधान योगेंद्र सिंह ने बताया कि रवि प्रकाश की 8 वर्ष पहले शादी हुई थी। यह फार्मासिस्ट की पढ़ाई कर रहा था। यह घर से अपने दोस्त के साथ चित्रकूट घूमने आया था।

सुभाष पटेल ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *