कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग में काबू
1 min read
सतना- शहर के बस स्टैंड में स्थित शिवम होटल के ऊपर महामाया प्रेस के बगल में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, आग लगने से गोदाम के अंदर रखा सामान जलकर हुआ खाक, आग आज सुबह 4 बजे लगी,
आग लगने पर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, मौके पर पहुंची 4 दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, 3 घण्टे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।
दरअसल बस स्टैंड स्थित शिवम होटल के नीचे कपड़े की दुकान का संचालक ऊपरी मंजिल की दुकान में कपड़े का गोदाम बना रखा था, जिसमें बिजली के शॉर्ट सर्किट से आज सुबह आग लग गई,
गोदाम में रखा तारा माल जलकर खाक हो गया है तो वहीं दुकान संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, फायर अधिकारी की मानें तो आज किन कारणों से लगी यह जांच की जा रही है।

आहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०