कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को खिलाई दवाई
1 min read
सतना – कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सिविल लाइन स्थित शासकीय स्कूल में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई पिलाकर राष्ट्रीय कृमिनाशक अभियान की शुरुआत की। कलेक्टर ने इस अभियान का शुभारंभ करते हुए कहां की बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए शुरुआत से ही उनकी देखरेख अत्यंत आवश्यक है।
वही सतना सीएमएचओ डॉ अशोक कुमार अवधिया ने इस मौके पर बताया कि 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को 200 मिलीग्राम यानी एलबेंडाजोल की आधी गोली चुरा कर के स्वच्छ जल के साथ खिलाई जाती है जबकि 2 से 3 वर्ष के बच्चों को 400 मिलीग्राम की पूरी गोली दी जाती है और 3 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली स्वच्छ पानी के साथ दी जाती है यह कृमि दूषित जल एवं दूषित मिट्टी के सेवन से होती है कृमि के संक्रमण से बच्चों का शारिरिक एवं बौद्धिक विकास बाधित हो जाता है दूसरी ओर वे खून की कमी और पोषण स्तर पर दुष्प्रभाव से परिलक्षित होते हैं।
यह कार्य स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी जिलेभर बच्चों को एल्बेंडाजोल की टैबलेट खिलाने का कार्य करेंगी।
आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०