July 25, 2025
Spread the love

सतना – मध्य प्रदेश के गृह, जेल और संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज सतना पहुंचे। जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान गृह मंत्री ने सांसद गणेश सिंह के निवास पर पहुंचकर उनकी दिवंगत माता श्री के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी के निवास पहुंचे जहां पर उनके अनुज के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सतना में राम वन गमन को लेकर जो घटनाक्रम हुआ है उससे मैं वाकिफ हूं। राम हमारे आराध्य हैं। रामबन पथ गमन की बात हमने प्रारंभ की थी। त्रुटि भ्रम और शीघ्रता वश सिद्धा पहाड़ को लीज पर देने की कार्यवाही हुई। मैंने स्पष्ट किया है कि वह लीज पर नहीं दी जाएगी और मुख्यमंत्री भी इस मामले में स्पष्ट कर चुके हैं। आपको बता दें इसके पहले गृहमंत्री मैहर पहुंची जहां पर उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन किए और अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed