December 14, 2025

कक्षा में सीलिंग फैन गिरने की शिकायत पर शिक्षक ने छात्राओं को मारा ताना छात्राओं ने जड़ा ताला

बिरसिंहपुर – कहते हैं कि शिक्षक अथवा गुरु का दर्जा माता पिता के समान होता है।बल्कि अगर यूं कहा जाय कि माता पिता से भी ऊंचा होता है तो भी अतिशयोक्ति नहीं होगी।हमारे देश में तो वैसे भी गुरु को भगवान का दर्जा दिया जाता है कि क्योंकि वो गुरु ही है जो बच्चों को कुम्हार की तरह गढता है।और तब जाकर बच्चे जीवन में कुछ बन पाते हैं,कुछ कर पाते हैं।लेकिन अगर शिक्षक ही बच्चों को ताना मारने लगे,तब फिर क्या होगा।निश्चित तौर पर अराजकता फैलेगी।
कुछ ऐसा ही मामला आज सतना जिले के बिरसिंहपुर से सामने आया है।बिरसिंहपुर नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीते दिवस 16 अगस्त को कक्षा में बच्चियों के ऊपर सीलिंग फैन गिर गया।गनीमत रही कि सीलिंग फैन गिरने के बावजूद बच्चियों को किसी तरह की कोई चोंट नही पहुंची।जब कक्षा में सीलिंग फैन गिरने की शिकायत लेकर बच्चियां विद्यालय के शिक्षक प्रकाश के पास पहुंची,तब शिक्षक प्रकाश के द्वारा बजाय बच्चियों को सांत्वना देने के ताना मारते हुए कहा गया कि ” सीलिंग फैन गिरने पर बच गई हो न, मरी तो नही हो ” । शिक्षक से दिलासा और सांत्वना मिलने की जगह ताना मिलने पर नाराज छात्राएं 16 अगस्त को चुपचाप घर तो चली आईं।लेकिन बुधवार 17 अगस्त को विद्यालय पहुंची छात्राओं द्वारा विद्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया गया।और सभी छात्राएं विद्यालय के गेट पर ही धरने पर बैठ गई।पूछने पर विद्यालय की छात्रा श्रृष्टि पांडे के द्वारा पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा गया कि आज कक्षा में सीलिंग फैन गिरा है,आने वाले समय में छत भी गिर सकती है। शिक्षको के पास शिकायत लेकर जाने पर शिक्षक ताना मारते हैं।विद्यालय में प्राचार्य बीते तीनो दिनो से नही आए हैं।इसलिए अब जब तक अधिकारी विद्यालय आकर निरीक्षण नही करते हैं।तब तक विद्यालय के गेट का ताला नहीं खोला जाएगा।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *