विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने उल्टा तिरंगा फहरा कर किया अपमान
1 min read
चित्रकूट उप्र ब्रेकिंग न्यूज – अपना दल एस के विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान,उल्टा तिरंगा झंडा फहरा कर राष्ट्रीय ध्वज का किया अपमान, उल्टा झण्डा फहराने के बाद भी माननीय विधायक ने नही उतरवाया झण्डा,पब्लिक के विरोध के बाद उल्टा झंडा को उतराकर दोबारा फहराया,मऊ तहसील के खंडेहा गाँव के मानसरोवर में ध्वजा रोहण करने पहुँचे थे मऊ मानिकपुर विधान सभा के माननीय विधायक,उल्टा तिरंगा झण्डा फहराने का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।
सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०
