December 12, 2025

चित्रकूट ग्रामीण अंचल में विद्युत विभाग की मनमानी चर्म सीमा पर

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – ग्रामीण अंचल की विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मचा रखा बड़ा आतंक यह मामला चित्रकूट मध्य प्रदेश के विद्युत विभाग का है जहां विगत कुछ दिनों से चित्रकूट क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली कटौती मनमाने तरीके से की जा रही है। चित्रकूट से सटे गरम पथरा, पालदेव, जुगुलपुर, चौबेपुर, लालापुर, सेजवार,हरदुआ, गुप्तगोदवारी, टेढ़ी पटवनिया सहित दर्जनों गांवों में दिन रात्रि मनमानी ढंग बिजली कटौती लगातार जारी है इस तरह के बारिश के मौसम में शाम से कटौती जारी हो जाती है और रात्रि भर बिजली गुल रहती है पूछने पर बहाना तार टूटने का हो जाता है, जबकि राजौला से लेकर नयागांव कामता यहां तक कि पूरे चित्रकूट में ना तो तार टूटती और ना ही फाल्ट लगता क्योंकि वहां पर बड़े बड़े नेता और अधिकारी रहते है उन्ही लोगो को बिजली की आवश्यकता है, गांवों में तो गरीब, मजदूर, जनता रहती है इसलिए बिजली की आवश्यकता उनको नहीं होती, इस तरह के बारिश के मौसम में लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है, सरकार ने केरोसीन का तेल भी बंद कर दिया है नही तो आदमी उसी का दीपक जलाकर गुजारा कर लेता था, यहां हर व्यक्ति इन्वाटर तो लगवा नही सकता है बिजली के भरोसे बैठे रहते है। हद तो आज हो गई जहां देश 75 वां आजादी का अमृत उत्सव मना रहा है वही चित्रकूट ग्रामीण एरिया में सुबह 6 बजे से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई और दोपहर 1 बजे तक लगातार विद्युत आपूर्ति ठप्प रही उसके बाद 10 से 15 मिनट के लिए चालू हुई फिर बंद कर दी गई, शाम को भी यही हाल है। विद्युत विभाग के अधिकारियों का मानना है की चित्रकूट की चालू रखो और ग्रामीण इलाकों की बंद कर दो क्योंकि यहां न कोई बोलने वाला है और न कुछ करने वाला।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *