रजत जयंती भवन में कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने किया ध्वजारोहण
1 min read
चित्रकूट – ग्रामोदय विवि के शाश्वत प्रेरणा श्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संस्थापक कुलाधिपति भारतरत्न राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख की प्रतिमाओं में पुष्पार्पण व हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पण
सीएमसीएलडीपी सभागार में कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने दिया मार्गदर्शक उदबोधन
ग्रामोदय विवि के विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत एकल व सामूहिक गायन प्रस्तुत किया
आंजनेय खेल परिसर में हुई म्यूजिकल चेयर दौड़ व आकर्षक रस्सा कसी
कौशल केंद्र परिसर व शिवमंदिर मार्ग में 75 फलदार पौधों का हुआ रोपण
चून गांव में शहीदो के परिजनों और सेना के रिटायर्ड जवानों का ग्रामोदय विवि ने किया सार्वजनिक सम्मान।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०
