भाजपा कार्यालय सतना में तिरंगा उपलब्धता सुविधा केंद्र में बिक रहे डिफेक्टिव तिरंगे
1 min read
सतना – सांसद गणेश सिंह ,मंत्री रामखेलवान, भाजपा जिला अध्यक्ष सहित भाजपा नेताओं ने डिफेक्टिव झंडे खरीद कर सोशल मीडिया में किया प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय में उपलब्ध झण्डे में ध्वज संहिता का हो रहा उल्लंघन, ध्वज के फटे है कोने, चक्र बना है अंडाकार, साथ ही चक्र ध्वज के नही है बीचों बीच। अधिकांश ध्वज 3:2के अनुपात में भी नही है बने हुए।

अहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०