चित्रकूट में फसा कैदी वाहन
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज- सतना प्रशासन की लापरवाही से हनुमानधारा बाईपास मार्ग इन दिनों जानलेवा गड्ढों में तब्दील है।रोज सैकड़ों ट्रक और हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं लेकिन बेपरवाही चरम पर है। सतना जिला कारागार से पीसी कराने जिला न्यायालय कैदियों को लेकर एमपी पुलिस चित्रकूट आए। जहां यूपी एमपी बॉर्डर में कैदी वाहन फंस गया। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि गुरुवार को सतना से कर्वी एक कैदी को पेशी में लाया पुलिस का का कैदी वाहन वापस सतना लौटते समय इन गड्ढों में फंस गया।
जेसीबी से निकाला गया कैदी वाहन
कैदी वाहन को पहले ट्रैक्टर और फिर ट्रक से वाहन निकालने की कोशिश हुई लेकिन नाकामी मिली।बाद में जेसीबी की मदद से मशक्कत के बाद यह वाहन निकल सका। हनुमानधारा बाईपास मार्ग में जानलेवा गढ्ढे हैं। बारिश का पानी भर जाने से इन गड्ढों में गहराई का आंकलन नहीं हो पाता।छोटी कारें और दो पहिया वाहनों के लिए मानों यह गढ्ढे साक्षात काल के स्वरूप हैं। सतना प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते यह गढ्ढे नहीं पाटे जा रहे।रोज सैकड़ों ट्रक और हजारों वाहन इसी मार्ग से निकलते हैं ।लोड ट्रक चालक तो मानों जान हथेली पर लेकर गुजर रहे हैं। हनुमानधारा के आगे पुल में पानी भरा रहता है लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं है।
बुन्देली सेना ने सतना जिलाधिकारी से मांग की है कि व्यापक जनहित और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाईपास मार्ग के गड्ढे जल्द से जल्द पाटे जाएं।
सुभाष चन्द्र की रिपोर्ट के अनुसार जावेद मोहम्मद विशेष संवाददादाता विमर्श चित्रकूट म ०प्र०