July 27, 2025

श्रीजी सिंह ने किया नाम रोशन

1 min read
Spread the love

सतना- के लवडेल स्कूल में पढने वाली श्रीजी सिंह ने स्कूल और परिवार का नाम रोशन कर दिया , कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली छात्रा श्रीजी सिंह ने  98.2 प्रतिशत परिणाम लाकर सतना में प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रीजी सिंह को सभी विषयों पर विशेष योग्यता मिली ।श्रीजी सिंह एक संपन्न परिवार से आती है उनके पिता मृगेंद्र सिंह शहर के जाने-माने उद्योगपतियों में से एक हैं ।
वही आजकल के बच्चे पैसे की चमक में पढ़ाई से दूरियां बनाते जा रहे हैं यहां पर श्रीजी सिंह ने यह साबित कर दिया कि अगर लक्ष्य बना लिया जाए तो कोई काम कठिन नहीं है श्रीजी  सिंह ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि मैं मेरी माता पूजा सिंह और पिता मृगेंद्र सिंह का पूरा सहयोग रहा वही स्कूल के शिक्षकों का भी साथ  श्रीजी सिंह को भरपूर मिला और श्रीजी की मेहनत रंग लाई श्रीजी ने कहा कि मैं आगे आर्ट से पढ़ाई करूंगी और मेरा सपना आईएएस बनने का है और मैं इसे पूरा करके रहूंगी।

  आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *