हजारों लीटर पानी बहा सड़कों पर पीएचई विभाग नहॉ दे रहा ध्यान
1 min read
सतना- नगर निगम पीएचई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण आज एक बड़ा इलाका बिना पेयजल सप्लाई के ही रह गया, सतना रीवा रोड स्थित डिग्री कॉलेज के सामने पीएचई पाइपलाइन का वाल्ब खुल गया और लाखों लीटर पानी सड़कों पर बह गया और सड़क तालाब बन गई ।
आपको बता दें कि विभाग के कर्मचारियों ने पाइपलाइन सप्लाई के वाल्ब को अच्छे से बंद नहीं किया था, जिसके कारण लाखो लीटर पानी बह गया ,वही लंबे वक्त से मेंटेनेंस का भी अभाव बताया जा रहा,
यही वजह है कि जब पेयजल सप्लाई को चालू किया गया तो पानी के प्रेशर से वाल्ब खुल गया और हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह गया, बाद में पीएचई के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०