सतना नगर निगम की करवाई,गिराया गया जर्जर भवन
1 min read
सतना – आज नगर निगम द्वारा चिन्हित जर्जर भवनों को गिराने की करवाई की गई ,नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने अपने दल बल के साथ सतना के कोलगवां थाने के अंतर्गत बी टी आई मैदान के अंदर सरकारी मकान को गिराया गया जो पूरी तरह जर्जर हो गया था और गिरने की कगार पर था ,और इस जर्जर मकान में असमाजिक तत्व बैठ कर शराब खोरी और कई अन्य असमाजिक कार्य करते थे ।और कभी भी कोई घटना घट सकती थी । जिसको लेकर आज नगर निगम अतिक्रमण प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने इस जर्जर भवन को जे सी बी से गिरवा दिया ।वही करपालपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाये जा रहे गेट में मुस्लिम समाज का विवाद था उसको भी आज रमाकांत शुक्ला ने समझाइस देकर हल किया।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०