दो अन्तर्राज्यीय टप्पेबाज गिरफ्तार
1 min read
चित्रकूट उप्र – शिवरामपुर कस्बा स्थित बैंक से बुजुर्ग ने 90 हजार रुपये निकाल कर साइकिल में थैला टांगकर घर जा रहा था। एमपी के शहडोल जिले के रहने वाले मोटरसाइकिल सवार दोनों टप्पेबाजों ने टप्पेबाजी करते हुए उस बुजुर्ग से रुपयों से भरा थैला छीनकर भाग गए थे। जिसके संबंध में 28 जून को कोतवाली कर्वी में पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर घटना क्रम के बारे में अवगत कराया था।इसके बाद एसपी के निर्देश पर सर्विलांस पुलिस टीम ने लगातार प्रयास कर बुधवार को दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 24300 रुपये, दो मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया। दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल किया और शेष रुपये को खर्च कर देना बताया है।

सुभाष चन्द्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०