जिला स्तरीय यूथ महापंचायत सम्पन्न
1 min read
सतना – प्रदेश सरकार द्वारा चन्द्रशेखर आजाद की 116 वीं जयंती के उपलक्ष्य में शहीद पद्मधर सिंह शास. स्व.स्ना. महाविद्यालय में जिला स्तरीय महापंचायत सम्पन्न हुई। इस पंचायत में जिले के नौ महाविद्यालयों – शहीद पद्मधर सिंह महाविद्यालय सतना, शास.कन्या महाविद्यालय सतना , जलद त्रिमूर्ति नागौद ,शास. महाविद्यालय मैहर,शास. महाविद्यालय अमरपाटन, रामकृष्णा , एकेएस यूनिवर्सिटी, सिन्धु महाविद्यालय , आदित्य महाविद्यालय से दो सौ प्रतिभागियों ने यूथ महापंचायत में भाग लिया। इस यूथ महापंचायत में युवाओं ने विभिन्न विषयों में अपनी मेधा का प्रदर्शन करते हुए सामूहिक चर्चा पर वैचारिक, सवांद- कौशल, ज्ञान का शानदार प्रस्तुतीकरण किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि – यह यूथ महापंचायत युवाओं के लिए एक स्वर्णिम अवसर है। आप सभी अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहते हुए आगे बढ़े। असफलता पर निराश न हों।सरकार का प्रयास है कि आपकी प्रतिभाओं को मंच मिले और विकास में युवा विचार दृष्टि प्रगति के सोपानों को तय करेगी। विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय चयन के बाद 23,24 जुलाई को भोपाल में प्रादेशिक यूथ महापंचायत में सम्मिलित होंगे।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य आर.एस.गुप्ता ने विभिन्न महाविद्यालयों से पधारे प्रतिभागियों का स्वागत एवं उत्साहवर्धन करते हुए राज्यस्तरीय महापंचायत में सम्मिलित होनै की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में – डॉ. मयंक तिवारी, डॉ. गौहर खान, डॉ. नवीन कुमार, डॉ.अर्चना कुशवाहा, सहित महाविद्यालय स्टाफ व समस्त विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०