बेटे की संदिग्ध मौत पर स्थानी व्यक्तीयी पर जताई हत्या की आशंका एस पी को सौपा ज्ञापन
1 min read
सतना- जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत कुंदहरी निवासी दादूमन सिंह ने सोमवार को एस पी ऑफिस में बेटे की संदिगध मौत पर इलाके के दबंग व्यक्तियों पर हत्या की असंका जताई है और ग्रामीणों के साथ एस पी ऑफिस पहुँचकर एस पी को ज्ञापान सोपा है फ़रियादी पिता ने बताया की 1जुलाई को उसके बेटे मानवेन्द्र सिंह उर्फ विदुर का शव लगर गवां से सतना के बीच रेल्वे ट्रेक पर छत विछत हालत में मिला था पिता का आरोप है कि 30 जून की रात उसका बेटा अपने साथी पुनीत सिंह व नागेंद्र सिंह के साथ फौजी ढाबे में खाना खाने गया था जहां उनके बीच विवाद हो गया और आरोपियो ने ढाबा संचालक मुकेश पांडेय की मदत से उसके बेटे मानवेन्द्र सिंह उर्फ विदुर की हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने की नियत से शव को बांधी मौहार के लगरगवाँ से सतना के बीच रेल्वे ट्रेक पर रख दिया फ़रियादी पिता की माने तो बेटे की हत्या करित करने वाले अरोपीईओ के खिलाफ उचेहरा थाना पुलिस में हत्या से जुड़े कुछ साक्ष्य के साथ शिकायत की है लेकिन उचेहरा थाना पुलिस ने महज मर्ग कायम किया है और अबतक कोई कार्यवयी नही की लिहाजा फ़रियादी ने ग्रामीणों के साथ सोमवार को एस पी को ज्ञापान सोपा है और उचित कार्यवयी की माँग की है।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०