सड़क हादसे में नायब तहसीलदार की मौत
1 min read
सतना – मैहर थाना क्षेत्र के कटनी – मैहर बाईपास के पास सडक दुर्घटना मे नायब तहसीलदार गणेश देशभ्रतार की मौत हो गई, जीप से मैहर की तरफ आ रहे थे। मृत्यु की सूचना पाते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सीईओ जिला पंचायत डा परीक्षित राव और बरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी रात्रि मे ही 3बजे पहुंचे मैहर सिविलअस्पताल। घटना पर व्यक्त किया गहरा दुख व्यक्त। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के अंतिम चरण मे मैहर विकास खंड के सभागंज सेक्टर मे विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी मे तैनात थे नायब तहसीलदार श्री देशभ्रतार।सभागंज की अंतिम पोलिंग पार्टी को रवाना कर मैहर जनपद मुख्यालय लौट रहे थे नायब तहसीलदार।मैहर के समीप कटनी बायपास पर हुआ हादसा।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०