नहीं सुन रही नागौद पुलिस महिला पहुँची पुलिस अधीक्षक कार्यालय
1 min read
सतना – नागौद थाना अंतर्गत मझोखर गांव में महिला के साथ हुई मारपीट ।जिसमे महिला को आई गम्भीर चोटे ।महिला ने बताया कि वो अपने खेत मे अकेली काम कर रही थी ,तभी गांव के ही छोटेलाल कुशवाहा, अरुण कुशवाहा, अपने परिवार के साथ आये और महिला मुन्नी कुशवाहा के साथ मारपीट करने लगे ,जिसमे महिला का एक हाथ और पाव फेक्चर हो गया और गम्भीर चोटे आई ।हल्ला सुनकर गांव के लोगो ने महिला को बचाया ।वही हमलावरों ने महिला की झोपड़ी तोड़ दी और सारा समान फेक दिया ।जिसकी रिपोरी महिला ने नहॉ थाने में की पर वहाँ से कोई भी कार्यवाही नही हुई ।महिला ने सतना आकर पुलिश अधिचक कार्यालय आकर आरोपियों के ऊपर कार्यवाही की माग की ।

आहेस लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०