15 साल बाद आया कोर्ट का फैसला

चित्रकूट उप्र– बहुचर्चित डकैतों द्वारा एसटीएफ जवानो और एक मुखबिर की निर्ममता से गोलियों से भूनकर हत्या करने का मामला, 15 साल बाद मामले का आया फैसला 13 डकैतों को आजीवन कारावास कुल 16 डकैत थे वारदात में शामिल, 1 की मौत वही 2 नाबालिकों का चित्रकूट में चल रहा है मामला की , जुलाई 2007 में जघन्य हत्या कांड किया था दस्यु अंबिका पटेल उर्फ ठोकिया गैंग ने, आईपीएस अमिताभ यश की टीम के 6 एसटीएफ जवान व 1 मुखबिर की फतेहगंज थाना क्षेत्र के बघोलन के जंगल के पास डकैतों ने घेरकर गोलियों से भूनकर की थी निर्मम हत्या,डकैतों का एनकाउंटर करके लौट रहे थे एसटीएफ के जवान, सभी हत्या आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हुई विशेष न्यायाधीश डकैती कोर्ट बांदा ने सुनाया फैसला, सभी आरोपी बांदा, चित्रकूट और सतना जनपद के रहने वाले, गिरफ्तारी के बाद अभी तक नहीं हुई किसी की जमानत।
सुभाष चंद्र ब्यूरोचीफ भारत विमर्श चित्रकूट उ०प्र०