नगर परिषद की खुली पोल
1 min read
चित्रकूट – नगर परिषद चित्रकूट के मां मंदाकिनी में बना नयागांव पुल बरसात आते ही बन गया स्विमिंग पूल वहां से गुजरने वाले लोगों को तैर कर कर गुजरना पड़ रहा है यही हाल चित्रकूट के दासहनुमान के पास और अरोग्यधाम, राम दरबार, और ग्रामोदय विश्विद्यालय का है। यहां से गुजरने वाले सभी लोगों को तैर कर जाना पड़ रहा है। पहली ही बारिश में नगर परिषद की पोल खुलती नजर आ रही है स्वक्षता के नाम पर हर माह लाखो रुपए खर्च दिखाया जाता है लेकिन स्वक्षता का नजारा साफ – साफ देखने को मिल रहा है। तो वहीं नगर परिषद सीएमओ विशाल सिंह और स्वक्षता प्रभारी की नहीं खुली अभी तक नींद।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०